अरविंद हत्याकांड: पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, एसएसपी बोले- बचेंगे नहीं हमलावर, देखें वीडियो
सोमवार दोपहर सीपरी बाजार के भीड़भाड़ भरे भोजला इलाके में बाइक सवार युवकों ने पत्नी संगीता के साथ जा रहे अरविंद यादव (38) की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने से वहां भगदड़ मच गई। हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस खून से लतपथ अरविंद को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीओ सिटी रामवीर सिंह पुलिस फोर्स साथ पहुंच गए। उनका कहना है हमलावर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना केके पीछे पुरानी रंजिश की बात मालूम चली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 14:57 IST
अरविंद हत्याकांड: पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, एसएसपी बोले- बचेंगे नहीं हमलावर, देखें वीडियो #SubahSamachar