जौलीग्रांट... अठुरवाला में 24 अक्टूबर से पहली बार होगी रामलीला, निकाली गई ध्वज यात्रा
टिहरी विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला में पहली बार आगामी 24 अक्टूबर से आयोजित होने वाली रामलीला से पहले श्री हनुमान की ध्वज यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। श्री हनुमान मंदिर से शुरू हुई ध्वज यात्रा ढोल, नगाड़ों और गढ़वाल के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शुरू हुई। इसके बाद ध्वज यात्रा नागराजा मंदिर मोलधार के मैदान में समाप्त हुई। टिहरी विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला को 80 के दशक में टिहरी से भानियावाला में बसाया गया था। पिछले करीब 45 वर्षों में पहली बार अठुरवाला सांस्कृतिक मंच द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा। जिसका निर्देशन एक महिला द्वारा किया जाएगा सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम डोभाल ने कहा कि टिहरी डैम बनने से पहले तक टिहरी में पौराणिक रामलीला का आयोजन किया जाता था। लेकिन टिहरी से विस्थापित होने के बाद पिछले करीब 45 वर्षों में अठुरवाला में कभी भी रामलीला आयोजित नहीं की गई है। इस बार क्षेत्रवासियों की मांग पर पहली बार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:18 IST
जौलीग्रांट अठुरवाला में 24 अक्टूबर से पहली बार होगी रामलीला, निकाली गई ध्वज यात्रा #SubahSamachar
