VIDEO : कैला देवी मेले का शुभारंभ, दूर-दूर से दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु; अगली तीन दिन उमड़ेगी भीड़
आगरा ग्वालियर रोड स्थित गांव इटोरा में कैला देवी ब्रज धाम मंदिर मौजूद है इस मंदिर पर सप्तमी अष्टमी और नवमी को एक लकी मेले का आयोजन होता है। शनिवार को सांसद राजकुमार चाहर ने मेले का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस मेले में तीन दिन में लाखों श्रद्धालु माता रानी के दरबार दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के विषय में मान्यता है कि करौली राजस्थान कैला देवी मंदिर जाने वाले सभी श्रद्धालु इटोरा केला मैया मंदिर पर अवश्य आते हैं अन्यथा उनकी यात्रा अधूरी मानी जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 14:39 IST
कैला देवी मेले का शुभारंभ, दूर-दूर से दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु; अगली तीन दिन उमड़ेगी भीड़ #SubahSamachar