कन्नौज: अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कान्क्लेव में समाज कल्याण मंत्री ने की उद्घोषणा
अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कान्क्लेव में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि कन्नौज में स्वाद-सुगंध नाम से एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर का प्रतिवर्ष आयोजन होगा। साथ ही, सबका साथ-सबका विकास सिद्धांत की तरह एमएसएमई से जुड़े उद्यमियों को सहूलियतें मिलेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:18 IST
कन्नौज: अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कान्क्लेव में समाज कल्याण मंत्री ने की उद्घोषणा #SubahSamachar