कानपुर: भीतरगांव में 32 लाख की सीसीरोड बनी भ्रष्टाचार की भेंट, दस साल में ही उखड़ गईं गिट्टियां

भीतरगांव-बिरहर मार्ग पर स्थित तिवारीपुर गांव से पासी का पुरवा को जाने वाली 32 लाख रुपये की लागत से दस वर्ष पहले बनी सीसीरोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पूरी सड़क जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है और गिट्टियां उखड़ कर बाहर निकल आई हैं। यह स्थिति सड़क निर्माण में हुए भारी भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: भीतरगांव में 32 लाख की सीसीरोड बनी भ्रष्टाचार की भेंट, दस साल में ही उखड़ गईं गिट्टियां #SubahSamachar