कानपुर: ब्रेकर पर उछली बाइक से गिरी महिला की नाक फैक्चर
भीतरगांव कंठीपुर परास मार्ग में इटर्रा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ब्रेकर पर चढ़ने से पीछे बैठी महिला उछलने से सड़क पर गिर गई। मुंह के बल गिरने से महिला का चेहरा जख्मी हो गया। उसकी नाक में फैक्चर होना प्रतीत हो रहा है। घायल महिला को जिला अस्पताल से हैलट भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:19 IST
कानपुर: ब्रेकर पर उछली बाइक से गिरी महिला की नाक फैक्चर #SubahSamachar
