कानपुर: फतेहपुर से लापता युवक 20 दिन बाद कानपुर में बंधा हुआ मिला

फतेहपुर के मरवाही डेरा से 11 नवंबर को लापता हुआ युवक 20 दिन बाद मंगलवार सुबह कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में सजेती श्रीनगर मार्ग किनारे हाथ, पैर और मुंह बंधा हुआ मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे आग तपवाकर पुलिस को सूचना दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 05:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: फतेहपुर से लापता युवक 20 दिन बाद कानपुर में बंधा हुआ मिला #SubahSamachar