कानपुर गणेश विसर्जन: नाचते-गाते…अबीर उड़ाते श्रद्धालु पहुंच रहे घाट, श्रद्धा के साथ मूर्तियां कर रहे विसर्जित
भीतरगांव इलाके के लक्ष्मण खेड़ा गांव में भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने के दौरान भक्त गणपति बप्पा, मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ…जैसे नारे लगाते हुए खुशी-खुशी नाचते-गाते अबीर उड़ाते घाट तक पहुंचे। इसके बाद मूर्ति को भावपूर्ण श्रद्धा के साथ जल में विसर्जित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:24 IST
कानपुर गणेश विसर्जन: नाचते-गाते…अबीर उड़ाते श्रद्धालु पहुंच रहे घाट, श्रद्धा के साथ मूर्तियां कर रहे विसर्जित #SubahSamachar
