कानपुर के बिरहर हनुमान मंदिर में आल्हा का आयोजन, भक्तों ने दर्शन कर लिया वीर रस का आनंद

भीतरगांव ब्लॉक के बिरहर गांव स्थित भद्राकाली देवी मंदिर परिसर के हनुमान दरबार में मंगलवार को आल्हा गायन का आयोजन जिला पंचायत सदस्य अतर सिंह यादव ने कराया। मंदिर प्रांगण में भक्त एकत्रित होकर आल्हा गायन का आनंद लेते रहे और हनुमान जी और भद्राकाली देवी जी के दर्शन और पूजन करते रहे। हनुमान मंदिर परिसर में आल्हा गायन का आयोजन एक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर के बिरहर हनुमान मंदिर में आल्हा का आयोजन, भक्तों ने दर्शन कर लिया वीर रस का आनंद #SubahSamachar