कानपुर के घाटमपुर में चकमार्ग पर अवैध कब्जा ढहा, बुलडोजर से होटल मालिक व बिल्डर पर कार्रवाई

घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के रामपुर में चकमार्ग पर बने अवैध निर्माण पर शनिवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह, राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में होटल मालिक अशोक सिंह और हमीरपुर के फैजान अली द्वारा कब्जाई गई दीवार ध्वस्त कर रास्ता खाली कराया गया। एसडीएम ने साफ कहा कि सार्वजनिक मार्ग किसानों और ग्रामीणों की जीवनरेखा हैं, इन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माण हटवाकर रास्ता ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर के घाटमपुर में चकमार्ग पर अवैध कब्जा ढहा, बुलडोजर से होटल मालिक व बिल्डर पर कार्रवाई #SubahSamachar