कानपुर के जीएनके इंटर कॉलेज में आरओ-एआरओ परीक्षा बाद सामान लेने को मची मारामारी
कानपुर में सिविल लाइंस स्थित जीएनके इंटर कॉलेज में रविवार को आरओ-एआरओ परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों में अपने जमा किए गए सामान जैसे मोबाइल, बैग आदि वापस लेने के लिए भारी मारामारी मच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 14:52 IST
कानपुर के जीएनके इंटर कॉलेज में आरओ-एआरओ परीक्षा बाद सामान लेने को मची मारामारी #SubahSamachar