कानपुर के झकरकटी बस अड्ड में गड्ढों से यात्री और बसें बेहाल

कानपुर का अंतर-राज्यीय बस अड्डा, जिसे मेजर सलमान बस अड्डा या आमतौर पर झकरकटी बस अड्डा के नाम से जाना जाता है। अपनी बदहाल स्थिति के कारण यात्रियों और बस चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बस अड्डे के अंदर का हाल यह है कि यहां गड्ढे ही गड्ढे हैं। इन बड़े-बड़े गड्ढों के कारण यात्री आते-जाते समय बेहद परेशान होते हैं। बसें इन गड्ढों में 'गोता लगाकर' या हिचकोले खाते हुए ही आगे बढ़ पाती हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है और बसों को भी नुकसान पहुंचता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर के झकरकटी बस अड्ड में गड्ढों से यात्री और बसें बेहाल #SubahSamachar