कानपुर के लाल बंगले में दो वक्त की रोटी के लिए जान जोखिम में डालती बच्ची

कानपुर के लाल बंगले में शिवकटरा रोड पर एक छोटी बच्ची फूल कभी जब बन जाए अंगारा, बिजली बनके गिरे वो, एक पल में फूंक दे जो ज़ुल्मों के ज़ालिम समाज को" जैसे गीत पर रस्सी पर चढ़कर खतरनाक करतब दिखा रही थी। यह बच्ची सिर्फ दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर यह हैरतअंगेज प्रदर्शन कर रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 11:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर के लाल बंगले में दो वक्त की रोटी के लिए जान जोखिम में डालती बच्ची #SubahSamachar