कानपुर के पनकी में गंगागंज सड़क अधूरी, गड्ढों और पत्थरों से दोपहिया सवारों को मुश्किलें
पनकी गंगागंज से पनकी मंदिर की सड़क एक महीने पहले अधूरी छोड़ दी गई है। बड़े पत्थर, बजरी और गड्ढों के कारण रोजाना दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों को कई बार बताया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:35 IST
कानपुर के पनकी में गंगागंज सड़क अधूरी, गड्ढों और पत्थरों से दोपहिया सवारों को मुश्किलें #SubahSamachar