कानपुर के राम प्रेम धाम में सुंदर कांड और गुरुदेव केशवानंद का अठारहवां श्रृंगार

कानपुर के सरसौल कस्बे में स्थित राम प्रेम धाम मंदिर में शनिवार को केशवानंद महराज के अठारहवें श्रृंगार पर श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर को फूलों और रोशनी से सजाया गया। भक्तों ने सुंदर कांड में डूबकर आरती और प्रसाद का आनंद लिया। गुरुदेव केशवानंद महराज के अठारहवें श्रृंगार ने माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। मंदिर के मुख्य पुजारी मुकेश पांडेय ने बताया मंदिर की स्थापना दादू सरकार हनुमते लला की प्रेरणा से रामबाबू गुप्ता और स्व प्रेमकांती गुप्ता की स्मृति में हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर के राम प्रेम धाम में सुंदर कांड और गुरुदेव केशवानंद का अठारहवां श्रृंगार #SubahSamachar