कानपुर के सरसौल में खाद के लिए दर-दर भटकते किसान, खाली पड़ी हैं समितियां…निजी दुकानों पर लूट जारी

कानपुर में सरसौल ब्लॉक के किसानों पर बुवाई के इस अहम समय में खाद का गंभीर संकट आ पड़ा है। एक ओर खेतों की बुवाई चरम पर है। वहीं दूसरी ओर समितियां खाद से खाली पड़ी हैं, जिससे किसान सुबह से शाम तक भटकने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं। सरकारी खाद न मिलने से परेशान होकर किसान मजबूरन निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 11:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर के सरसौल में खाद के लिए दर-दर भटकते किसान, खाली पड़ी हैं समितियां…निजी दुकानों पर लूट जारी #SubahSamachar