कानपुर के सर्वोदय नगर में खस्ताहाल सड़क से लोग परेशान
कानपुर के सर्वोदय नगर में पिछले तीन महीनों से सड़क की हालत खराब है, जिससे आए दिन लोग गिर रहे हैं। इस सड़क पर दो अस्पताल होने के बावजूद भी इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय लोगों ने खुद ही इसमें ईंट और मलबा डालकर इसे थोड़ा चलने लायक बनाया है, लेकिन सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि राहगीरों को काफी परेशानी होती है। एक सुरक्षा गार्ड कृष्णा मिश्रा ने बताया कि सड़क पर उड़ने वाली धूल से वहां बैठना मुश्किल हो जाता है और स्कूल के बच्चे भी कई बार गिर चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:06 IST
कानपुर के सर्वोदय नगर में खस्ताहाल सड़क से लोग परेशान #SubahSamachar