कानपुर के शुक्लागंज में साधन सहकारी समिति बनी पशुओं का तबेला
शुक्लागंज में आजाद नगर नेतुआ स्थित साधन सहकारी समिति का कार्यालय जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण सालों से बंद है। जहां अब स्थानीय नागरिकों द्वारा भैंस बांधी जा रही है। समिति का कार्यालय न खुलने और खाद वितरण व्यवस्था बंद होने से कई किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाकर किसानों को खाद लेना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:46 IST
कानपुर के शुक्लागंज में साधन सहकारी समिति बनी पशुओं का तबेला #SubahSamachar