कानपुर में बेमौसम मार: बारिश और तेज हवा से खड़ी धान की फसल गिरी
कानपुर में बुधवार रात से तेज़ हवा और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण खड़ी धान की फसल खेतों में गिर गई है और कटी हुई फसल गीली हो गई है। कल्याणपुर ब्लॉक के किसानों का कहना है कि मौसम साफ होने और फसल सूखने तक कटाई और मड़ाई का काम ठप रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 08:48 IST
कानपुर में बेमौसम मार: बारिश और तेज हवा से खड़ी धान की फसल गिरी #SubahSamachar
