कानपुर में लूट के बाद किन्नर और गोद लिए 12 वर्षीय भाई की हत्या
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में किन्नर काजल (25) और गोद लिए 12 साल के भाई देव की लूट के बाद हत्या कर दी गई। दोनों के शव शनिवार देर रात बंद कमरे में मिले। पुलिस ने ताला खुलवाया तो किन्नर का शव बेड के अंदर और भाई का शव बाहर पड़ा था। पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्या चार-पांच दिन पहले की गई है। कमरे में अलमारियां खुली और सामान बिखरा हुआ मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 09:40 IST
कानपुर में लूट के बाद किन्नर और गोद लिए 12 वर्षीय भाई की हत्या #SubahSamachar