कानपुर: नोडल अधिकारी डॉ. युक्तेश्वर मिश्रा बोले- मरीजों की सुविधा के लिए किए जा रहे विशेष इंतजाम
हैलट अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बढ़ते दबाव को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. युक्तेश्वर मिश्रा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को उपचार में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं। मरीजों को समय पर जांच और दवा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 18:50 IST
कानपुर: नोडल अधिकारी डॉ. युक्तेश्वर मिश्रा बोले- मरीजों की सुविधा के लिए किए जा रहे विशेष इंतजाम #SubahSamachar