कानपुर: पिछले साल से आसान रहा PET का पेपर, अभ्यर्थियों ने कहा– हिंदी और जीके सरल, करंट अफेयर थोड़ा कठिन
कानपुर के गुरु नानक इंटर कॉलेज में पीईटी परीक्षा देने आए छात्रों ने बताया कि इस बार पेपर पिछले साल से आसान रहा। हिंदी और जीके के प्रश्न सरल थे, जबकि करंट अफेयर थोड़ा कठिन रहा। कई छात्रों ने 100 में से 95 से 98 प्रश्न हल किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:38 IST
कानपुर: पिछले साल से आसान रहा PET का पेपर, अभ्यर्थियों ने कहा– हिंदी और जीके सरल, करंट अफेयर थोड़ा कठिन #SubahSamachar
