कानपुर: पनकी-कालपी रोड पर टूटा डिवाइडर और गड्ढों से राहगीर व वाहन चालकों के लिए बढ़ा खतरा
कानपुर में हाईवे से पनकी पडाव की ओर जाने वाली सड़क पर गहरे गड्ढे और सड़क पर फैली बजरी के कारण राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है। बीच सड़क में टूटा हुआ भारी डिवाइडर का टुकड़ा रोजाना हादसों का कारण बन रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:34 IST
कानपुर: पनकी-कालपी रोड पर टूटा डिवाइडर और गड्ढों से राहगीर व वाहन चालकों के लिए बढ़ा खतरा #SubahSamachar