कानपुर: रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले बच्चे हुए समझदार, खुद रखते हैं दूरी…अभिभावक रहते हैं निश्चिंत
परिस्थितियां बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी समय से पहले समझदार बना देती हैं। इसका एक उदाहरण घाटमपुर में गोपालपुर रेलवे क्रासिंग के पास देखने को मिला, जहां रेलवे ट्रैक के बगल में पछैया बिरादरी के लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। उनके बच्चे ट्रेन आने पर खुद ही रेलवे ट्रैक से दूरी बना लेते हैं। बच्चों के इस व्यवहार से उनके अभिभावक निश्चिंत रहते हैं, जबकि आमतौर पर किसी भी बच्चे के ट्रैक के नजदीक पहुंचने पर अभिभावक चिंतित हो जाते हैं। हालांकि, बच्चों का ट्रैक के इतने करीब घूमना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:48 IST
कानपुर: रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले बच्चे हुए समझदार, खुद रखते हैं दूरी…अभिभावक रहते हैं निश्चिंत #SubahSamachar