Kangra: भाली में सेना के कैंटर में लगी आग, सामान जलकर राख
पठानकोट से लद्दाख की ओर जा रहे सेना के एक कैंटर में सोमवार को अचानक आग लग गई। यह हादसा पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाली क्षेत्र में हुआ। सोमवार को सेना का सामान लेकर जा रहा कैंटर अचानक आग की चपेट में आ गया। दमकल विभाग की गाड़ियों और फोरलेन पर तैनात पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कैंटर में लदा सेना का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में राहत की बात यह रही कि सेना के सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कोटला चौकी पुलिस प्रभारी लियाकत अली ने बताया कि कैंटर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:12 IST
Kangra: भाली में सेना के कैंटर में लगी आग, सामान जलकर राख #SubahSamachar