Kangra: संसारपुर टैरेस में भारी बारिश, नालियों सड़कों में जलभराव खड्डों का पानी भी उफान पर
जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के इलाक़ों में आज बरसात की सबसे भारी बारिश हुई है। भारी बारिश से नालियों और सड़कों में पानी भर आया। वहीं खड्डों का पानी भी उफान पर है। खड्डों में पानी आने से आसपास के किसानों के खेतों में भी पानी भर गया जिससे फसल का काफी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि संसारपुर टैरेस में बरसात की सबसे भारी बारिश हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:18 IST
Kangra: संसारपुर टैरेस में भारी बारिश, नालियों सड़कों में जलभराव खड्डों का पानी भी उफान पर #SubahSamachar