कानपुर: हाईवे पर लाल जोड़े में दुल्हन की बुलेट सवारी, महाराजपुर थाना प्रभारी बोले- होगी कार्रवाई
महाराजपुर थाना क्षेत्र से एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लाल जोड़े में सजी दुल्हन बुलेट पर फर्राटा भरते हुए दिखाई दी। राष्ट्रीय राजमार्ग फतेहपुर से कानपुर लेन पर दौड़ते वाहनों के बीच दुल्हन ने बुलेट को एक हाथ से काफी दूर तक चलाया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इस दौरान राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने इसे प्रदर्शन बताया तो कुछ ने इसे सुरक्षा की दृष्टि से बेहद लापरवाही भरा कदम करार दिया। मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 08:40 IST
कानपुर: हाईवे पर लाल जोड़े में दुल्हन की बुलेट सवारी, महाराजपुर थाना प्रभारी बोले- होगी कार्रवाई #SubahSamachar
