कानपुर: 8वें वेतन आयोग को लेकर पेंशनर में अनिश्चतता

पेंशनर फोरम कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को गोविंदनगर स्थित चित्रगुप्त धर्मशाला में राजेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। इसमें 15 दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस की तैयारियों पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशनर अनिश्चितता में हैं कि उनको 8वें वेतन आयेग का लाभ मिलेगा कि नहीं। स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री को 10 और मुख्यमंत्री को पांच सूत्री ज्ञापन भेजा जाएगा। महामंत्री आनंद अवस्थी ने कहा कि पेंशनरों की नौ मांगें लंबित चल रही हैं जिन्हें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और पूरा न होने तक संघर्ष करते रहेंगे। राज्य सरकार ने सेवानिवृत कर्मियों के लिए पोर्टल बनाया था। वह सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। सरकार राज्य परिवहन निगम को पेंशन धारकों के लिए निशुल्क 15 प्रतिशत सीटें रिजर्व करने का आदेश दे। बैठक में डॉ. हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रशांत श्रीवास्तव, अजीत मिश्रा, एचएन तिवारी, सत्यनारायण, पीएस वाजपेयी, उमा शंकर दीक्षित, एसएम तिवारी, सुभाष भाटिया, एसडी दुबे, बीपी श्रीवास्तव, बीएल गुलाबिया मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: 8वें वेतन आयोग को लेकर पेंशनर में अनिश्चतता #SubahSamachar