सब जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम चयनित
देश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक व बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रयागराज में 17 से 19 अगस्त तक होगी। इसके लिए कानपुर मंडल टीम का चयन मंगलवार को हुआ। ग्रीनपार्क स्थित टेबल टेनिस हाल में हुए ट्रायल में इटावा, कानपुर देहात व कानपुर नगर के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में चयनित किया गया। टेबल टेनिस कोच अभिसारिका यादव ने बताया कि बालक वर्ग में वीर रावत, अधिराज मजूमदार, दक्ष सिंह, आर्यन गुप्ता, सृजन महाजन, आशुतोष गुप्ता का चयन किया गया। अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शुभ तिवारी को शामिल किया गया। वहीं बालिका वर्ग में प्रेक्षा तिवारी, अन्या गुप्ता, साक्षी सोनकर, रियांशी गर्ग, शांभवी को चुना गया है। जानवी अतिरिक खिलाड़ी रहेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:12 IST
सब जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम चयनित #SubahSamachar