कर्णप्रयाग में लगातार बारिश...उफान पर पिंडर और अलकनंदा नदी
कर्णप्रयाग में लगातार हो रही बारिश। पिंडर और अलकनंदा नदियां तेज गति से बह रही। लगातार भारी बारिश के बीच यूपीसीएल हाई अलर्ट पर है। सभी जगहों पर डिजास्टर रिस्पांस टीमें तैनात की गई हैं। आम आदमी से भी इस दौरान बिली के खंभों, लाइनों से दूर रहने की अपील की जा रही है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने भारी वर्षा एवं प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सभी फील्ड स्टाफ को उच्च सतर्कता मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 10:51 IST
कर्णप्रयाग में लगातार बारिशउफान पर पिंडर और अलकनंदा नदी #SubahSamachar