खालसा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, पहले दिन हुए दो रोमांचक मैच
गोल गुजराल कैंप में खालसा क्रिकेट क्लब ने शनिवार से गुरु तेग बहादुर मैदान पर सिख प्रीमियम लिग क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया। पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच डायमंड क्रिकेट क्लब और गोविंदर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमें डायमंड क्रिकेट क्लब विजेता रहा। दूसरा मैच यंगस्टर सिंबल कैंप और लिंक रोड रॉयल के बीच हुआ। यंगस्टर सिंबल कैंप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवरों में 129 रन बनाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:04 IST
खालसा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, पहले दिन हुए दो रोमांचक मैच #SubahSamachar
