कुल्लू: इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी हुए रोमांचक मुकाबले

जिला मुख्यालय कल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में चल रही सरदार पटेल विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खासकर हॉकी और हैंडबॉल प्रतियोगिता में अलग-अलग महाविद्यालय से आए हुए खिलाड़ियों में बेहतर प्रदर्शन किया। इसके अलावा बैडमिंटन की प्रतिस्पर्धा में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 16 महाविद्यालयों के 355 महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 11:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कुल्लू: इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी हुए रोमांचक मुकाबले #SubahSamachar