Kullu: बशौणा नाले में आई बाढ़, रात को घर से बाहर निकले ग्रामीण
कुल्लू जिले के भुंतर के साथ लगती बशौणा पंचायत के बशौणा नाले में बाढ़ आने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। गांव के लोग रात करीब एक बजे घर से बाहर निकले। नाले की बाढ़ से एक घर को भी खतरा हो गया है। वहीं अप्पर बशौणा और पियाशनी की सड़क के साथ लोगों की जमीन भी बह गई है। जिले में रात से बारिश का दौर लगातार जारी है। ब्यास के साथ जिला के तमाम नदी नाले उफान पर बह रहे है। बंजार-गुशैणी मार्ग सभी तरह के वाहनों के लिए सुबह से बंद हो गया है। घाटी में अभी भी 100 से अधिक सड़कें अवरूद्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:12 IST
Kullu: बशौणा नाले में आई बाढ़, रात को घर से बाहर निकले ग्रामीण #SubahSamachar