Kullu: सरसाडी के पास बस और कार पर गिरी चट्टान, व्यक्ति घायल
भुंतर-मणिकर्ण मार्ग में सरसाड़ी के पास एक बस और कार पर पहाड़ी से चट्टाने गिर गई हैं। इस कारण एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि उसके सिर पर चोटें आई हैं। व्यक्ति को एक निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल लाया जा रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक निजी बस मणिकर्ण की तरफ जा रही थी कि सरसाड़ी के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें गिर गई। जिससे एक चट्टान बस के भीतर जा घुसी। इस दौरान बस के साथ-साथ एक छोटी कार पर भी चट्टानें गिरी हैं। घटना में एक कार को भी नुकसान पहुंचा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:02 IST
Kullu: सरसाडी के पास बस और कार पर गिरी चट्टान, व्यक्ति घायल #SubahSamachar