Kullu: सैंज के बनोगी होम पर्व पर आराध्य देवी मां नवदुर्गा की हुई पूजा
कुल्लू जिले की सैंज घाटी के बनोगी में इस बार भी आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला है। शुक्रवार रात को आराध्य देवी मां नवदुर्गा की पूजा-अर्चना और श्रद्धालुओं के उत्साह से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। पर्व के अवसर पर दूर-दराज के गांवों से लोग ढोल-नगाड़ों और स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ देवी के जयकारे लगाते हुए पहुंचे। हजारों श्रद्धालु मां नवदुर्गा के चरणों में नतमस्तक होकर सुख समृद्धि और मंगलकामना की प्रार्थना करते दिखे। इस अवसर पर लोक नृत्य और पारंपरिक रीति-रिवाजों का विशेष आयोजन हुआ, जिसने बनोगी होम पर्व को और भी आकर्षक बना दिया। इस मौके पर देव समाज के लोग मशाल लेकर निकले और माता के जयकारे लगाते हुए परंपरा का निर्वाह किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:03 IST
Kullu: सैंज के बनोगी होम पर्व पर आराध्य देवी मां नवदुर्गा की हुई पूजा #SubahSamachar