फतेहाबाद: शर्तों में उलझी लाडो लक्ष्मी योजना, रिहायशी प्रमाण पत्र के लिए महिलाएं बहा रहीं पसीना तो कहीं बिजली बिल बना मुसीबत
सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना में महिलाएं उलझ कर रह गई है। महिलाओं को रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना पड़ रहा है। नगर परिषद कार्यालय में सुबह 9 बजे से ही दस्तावेजों पर अधिकारियों के हस्ताक्षर करवाने के लिए लाइन लग रही है। इससे पहले महिलाओं को पार्षद के दरवाजे पर वेरिफिकेशन के लिए पहुंचना पड़ रहा है। रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रक्रिया यहीं नहीं रूक रही है, सरल पोर्टल धीमा होने के कारण बन ही नहीं पा रहे है। करीब डेढ़ हजार फाइलें अटकी हुई है। लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन को लेकर शुरू की गई एप में शुक्रवार को दूसरे दिन भी एरर रहा, हालांकि बीच में चलती रही तो कभी बंद हुई। अधिकारियों की माने तो जिले में करीब 25 हजार महिलाओं को योजना में शामिल किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 10:39 IST
फतेहाबाद: शर्तों में उलझी लाडो लक्ष्मी योजना, रिहायशी प्रमाण पत्र के लिए महिलाएं बहा रहीं पसीना तो कहीं बिजली बिल बना मुसीबत #SubahSamachar
