VIDEO: निसंतान दंपती आज करेंगे राधाकुंड में स्नान...ये है मान्यता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

निसंतान दंपती सूनी गोद भरने के लिए आज मथुरा के राधारानी कुंड में स्नान कर राधारानी से करुण पुकार करेंगे। अहोई अष्टमी पर जल रूप में विराजमान श्रीराधारानी कुंड में गोता लगाने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ेगी। अर्ध रात्रि 12 बजे से स्नान शुरू होगा। कुंड के चारों ओर परिक्रमा मार्ग में विशेष सजावट व एलईडी लगाई गई हैं। रंग बिरंगी झालरों से कुंड के घाटों से सटी दीवारों को सजाया गया। श्रीधाम राधाकुंड आज भक्तों से गुलजार होगा। अहोई अष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। समूचे कस्बे में राधे-राधे के स्वर गूंज रहे हैं। मान्यता है कि निसंतान दंपती अहोई अष्टमी पर यहां एक साथ स्नान करते हैं तो उन्हें 1 वर्ष के अंदर संतान की प्राप्ति हो जाती है। जिन्हें संतान की प्राप्ति हो गई है वह भी यहां आकर स्नान करते है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु अर्धरात्रि 12 बजे से राधाकुंड में स्नान करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं कर ली हैं। रात 3 बजे के बाद कार्तिक नियम सेवा करने वाले श्रद्धालु स्नान करेंगे। स्नानार्थियों को 100 फुटा रोड गौरा धाम कॉलोनी से राधाकुंड में प्रवेश कराया जाएगा। गौरा धाम स्कूल पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: निसंतान दंपती आज करेंगे राधाकुंड में स्नानये है मान्यता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम #SubahSamachar