काशी में लाट भैरव की निकली बारात, भैरवी संग हुआ विवाह, VIDEO
सिर पर मौर धारण किए भव्य रथ पर सवार होकर काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव सड़कों पर निकले तो हर आंखे अपलक निहारती रहीं।बाबा के विशाल रजत मुखौटे के दमकते नेत्रों की लालिमा देखते ही बन रही थी। प्रकांड ब्राह्मणों के आचार्यत्व में सूतक काल का विशेष ध्यान देते हुए दोपहर 12:30 बजे रजत मुखौटे को विग्रह पर विराजमान कराया जा चुका था। वैवाहिक कार्यक्रम अगले दिन ग्रहण के बाद ब्रह्म मूहूर्त में संपन्न हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 13:46 IST
काशी में लाट भैरव की निकली बारात, भैरवी संग हुआ विवाह, VIDEO #SubahSamachar