Meerut: कचहरी में आरोपी को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस पर वकीलों ने किया हमला, गाड़ी में भी की तोड़फोड़

मेरठ। शुक्रवार दोपहर कचहरी में 307 के मुकदमे के आरोपी को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस पर वकीलों ने हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की। दरअसल हरियाणा के कैथल जिले की एसडीओ यानि एसओजी पुलिस 307 के आरोपी सुखदेव सिंह को पकड़ने के लिए सादी वर्दी में कचहरी पहुंची थी, जहां वकीलों ने पुलिस के बदमाश समझ घेर लिया और उनपर हमला कर दिया। इसी दौरान किसी शख्स ने हरियाणा पुलिस की गाड़ी के शीशे में ईट मार दी। सूचना पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन और सिविल लाइन थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस को वकीलों से छुड़वाकर थाने लेकर आई और आरोपी सुखदेव सिंह को हिरासत में ले लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: कचहरी में आरोपी को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस पर वकीलों ने किया हमला, गाड़ी में भी की तोड़फोड़ #SubahSamachar