नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहुंचे हमीरपुर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
लंबलू में योगासन एसोसिएशन की ओर से आयोजित महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहुंचे। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा विशेष रूप से शामिल हुए। विधायक आशीष शर्मा की पत्नी योगासन एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष स्वाति जार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। तीन दिन के भीतर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का हमीरपुर का दूसरा दौरा है। पहले सुजानपुर और अब हमीरपुर में सम्मान समारोह के बहाने बड़ी भीड़ जुटाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:25 IST
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहुंचे हमीरपुर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत #SubahSamachar
