VIDEO: अब एआई से होगा दांतों का इलाज...महीने भर में हो जाएगा इम्प्लांट, विशेषज्ञों ने दी जानकारी

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की एडाकॉन-2025 में इस पर व्याख्यान हुए। दिल्ली के डॉ. आदित्य चौधरी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से दांतों का इम्प्लांट आसान हो गया है। इसकी सहातया से मुंह व मसूड़े-दांत के आकार का माप सटीक हो रहा है। पहले की विधि में तीन महीने का समय लगता था, अब एआई से एक महीने में ही प्रक्रिया पूरी हो रही है। दिल्ली के डॉ. निखिल बहुगुणा ने संक्रमण से नस खराब होने पर दांतों का बचाव के लिए उपयोग होने वाली नई विधि का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मथुरा के डॉ. आशीष सिंह, सचिव डॉ. एनएस लोधी, आइडीए के अध्यक्ष डॉ. युनुस खान, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. विवेक शाह, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. गुलशन सिंह, डॉ. शिखा शाह, डॉ. मीरा तोमर, डॉ. खुशहाल सिंह यादव, डॉ. सुनील बघेल, डॉ. मेघा यादव, डॉ. मोनिका अरोड़ा, डॉ. सौरभ सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: अब एआई से होगा दांतों का इलाजमहीने भर में हो जाएगा इम्प्लांट, विशेषज्ञों ने दी जानकारी #SubahSamachar