VIDEO: बच्ची धर्मा गांव में तेंदुए की दस्तक, ग्रामीणों में भय का माहौल

हल्दूचौड़ के निकटवर्ती गांव दुमका बंगर बच्ची धर्मा, तेल डिपो के समीप एवं आवासीय कालौनी में तेल डिपो की चाहर दिवारी में चहल कदमी से हिंसक वन्य जीव तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण एवं तेल डिपो में दहशत में हैं। क्षेत्र में लगातार तेंदुए को देखे जाने की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। वही ग्रामीणों ने गांव के प्रथम नागरिक ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी एवं राधा कैलाश भट्ट को सूचित किया गया वही दोनों प्रधानों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में हिंसक वन्य जीवों की बढ़ती गतिविधियां बड़ी चिंता का विषय हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों, विशेषकर सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकलने वालों से सतर्कता बरतने की अपील की। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। ऐसे में वन विभाग को पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने जैसी ठोस कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बच्ची धर्मा गांव में तेंदुए की दस्तक, ग्रामीणों में भय का माहौल #SubahSamachar