हमीरपुर जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एनएच पर भूस्खलन, बिझड़ी-घोड़ी मार्ग पर गिरा पेड़
हमीरपुर में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार सुबह हमीरपुर से ऊना को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-503ए पर कैंची मोड़ में भूस्खलन हो गया। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि कैंची मोड़ क्षेत्र में अक्सर बारिश के दौरान भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन इस बार गिरा भूस्खलन बहुत ज्यादा हुआ है। वहीं बिझड़ी-घोड़ी धवीरी मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ है। महारल रोड वड़ा के पास चीड़ का एक बड़ा पेड़ गिर गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:04 IST
हमीरपुर जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एनएच पर भूस्खलन, बिझड़ी-घोड़ी मार्ग पर गिरा पेड़ #SubahSamachar