वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ लाइट का पोल

गजरौला पथ प्रकाश के लिए लगाया लाइट का खंभा अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हो गया। वह औद्योगिक क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही लगाया गया था। औद्योगिक क्षेत्र वापस अपने अधीन आने पर यूपीसीडा ने अंधेरा दूर करने के लिए करीब दो महीने पूर्व लाइट लगाने का काम शुरू किया। बिजली विभाग की कार्यशाला के निकट तिराहा पर पोल लगवाया। जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह नीचे से क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आंधी में गिर सकता है। जिससे किसी हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। यूपीसीडा के प्रबंधक धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पोल को क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी है। जल्द ही उसे बदला जाएगा। अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ लाइट का पोल #SubahSamachar