नेपाल में अशांति के बीच काशी में रहने वालों को सुनें, VIDEO
नेपाल की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए नेपाली मूल के पं. देवनारायण चौलागई का कहना है कि नेपाल के हालात बहुत बिगड़ गए हैं। पहले हम खुद को शान से नेपाली बताते थे। लेकिन जो हुआ शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस बार नेपाल के लोगों के न पहुंच पाने से हालात ठीक नहीं है। हमारी कमाई पर असर पड़ा है। हम पितृपक्ष में बिना काम के हो गए हैं। चौलागई ने बताया कि वह सनातन के प्रति बहुत जागरूक हैं। कर्मकांड समझते हैं। काशी को सनातन की आत्मा मानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 10:01 IST
नेपाल में अशांति के बीच काशी में रहने वालों को सुनें, VIDEO #SubahSamachar