लखनऊ में अमर उजाला के रियलिटी चेक में अलग-अलग क्षेत्रों में बिना सुरक्षा जाली रखे मिले ट्रांसफार्मर
राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह खेलते समय ट्रांसफार्मर से चिपककर बच्चे की मौत हो गई। इसके अमर उजाला की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रखे ट्रांसफार्मरों का रियलिटी चेक किया। नवीन गल्ला मंडी के पास रखे ट्रांसफार्मर में किसी तरह की जाली नहीं लगाई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कई महीने से ऐसे ही खुला रखा है। इसके अलावा भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड सेक्टर-ए रामलीला पार्क में रखे ट्रांसफार्मर की जाली टूटी हुई है। वहीं सीतापुर रोड अहिबारनपुर पावर हाउस से महज 100 मीटर की दूरी पर रखे ट्रांसफार्मर में जाली नहीं लगाई गई है। मेन रोड पर ही यह ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। यहां से दिनभर लोगों का आवागमन रहता है। इसके अलावा डालीगंज क्रॉसिंग के पास रखे ट्रांसफार्मर में गेट नहीं है। अंदर बिजली के तारों को बांस बल्ली की सहारे रोका गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 14:55 IST
लखनऊ में अमर उजाला के रियलिटी चेक में अलग-अलग क्षेत्रों में बिना सुरक्षा जाली रखे मिले ट्रांसफार्मर #SubahSamachar