लखनऊ में चल रहे पुस्तक मेले में बाल उपन्यास 'सुबह का सपना' का हुआ लोकार्पण

राजधानी लखनऊ में बलरामपुर गार्डन में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है। यहां सोमवार को मंजूषा परिषद की अध्यक्ष डॉ मंजू शुक्ल के बाल उपन्यास 'सुबह का सपना' का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर लोकमंगल समूह की सदस्य अपूर्वा अवस्थी, सोनम शुक्ला, गीतिका श्रीवास्तव, कल्पना, स्मिता तिवारी और पूनम समेत अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखनऊ में चल रहे पुस्तक मेले में बाल उपन्यास 'सुबह का सपना' का हुआ लोकार्पण #SubahSamachar