लखनऊ में मवैया चौराहे पर 37वें गणेशोत्सव में जादू शो का आयोजन
लखनऊ में मवैया चौराहे पर 37वां गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां गुरुवार को शाम की आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आरती के बाद अनुराग म्यूजिक वर्ल्ड की ओर से जादू शो का आयोजन किया गया। जादू देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:13 IST
लखनऊ में मवैया चौराहे पर 37वें गणेशोत्सव में जादू शो का आयोजन #SubahSamachar