लखनऊ: युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो में पहुंचे युवा उद्यमी, बताई अपनी सफलता की कहानियां

गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो के दूसरे दिन भी रोजगार की सफलता की कहानी गूंजती रही। पूरे दिन युवा स्वरोजगार के विकल्प तलाशते रहे। प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाले सफल उद्यमी भी अपनी सफलता की कहानी और उत्पाद की खासियत व बारीकी बताते रहे। परिसर में उद्यम की तलाश में पहुंचे युवाओं के आगे बढ़ने के लिए हर तरह की प्रदर्शनी लगी थी। कोई बुढि़या के बाल की मशीन की कीमत पूछ रहा था तो कोई पैकिंग, ऑटोमेटिक राइस प्लांट, ड्रोन व चलते फिरते रेस्टोरेंट की। कोई फ्रूट से तैयार आईसक्रीम तैयार करने के प्लांट व मैटेरियल के बारे में जानकारी मांग रहा था तो कोई पिज्जा, बर्गर, सोया चाप व गोलगप्पे की मशीन की बारीकी समझ रहा था। कोई मखाने, हनी से तैयार प्रोडक्ट के साथ अपना प्रतिष्ठान लगाया था तो कोई गुड़ और पौष्टिक मोटे अनाज से तैयार मिठाई, लड्डू की खासियत बता रहा था। हर उद्यमी की सफलता के पीछे उसकी संघर्ष गाथा भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखनऊ: युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो में पहुंचे युवा उद्यमी, बताई अपनी सफलता की कहानियां #SubahSamachar