VIDEO : सोनभद्र के अस्पताल में लग रही लंबी कतार, मौसम के बदलाव से बढ़ रहे मरीज
पिछले दिनों हुई तेज बरसात के बाद अब तेज धूप सेहत पर भारी पड़ रही है। बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। सर्दी-खांसी, बुखार सहित अन्य वायरल बीमारी से ग्रसित होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में सबसे ज्यादा भीड़ बाल रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन कक्ष के बाहर लग रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी औसतन 700-800 के बीच है। मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों 900 के करीब पहुंच रही है। इसके अलावा इमरजेंसी में भी मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। डॉ.एसएस पांडेय ने बताया कि वायरल बीमारियों के मरीज अधिक हैं। उनकी जांच कर दवा दी जा रही है। इसके अलावा खान-पान में सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। बताया कि इस वक्त पानी उबालकर पीने की जरूरत है। बासी भोजन से परहेज करें। घर के आसपास साफ-सफाई रखें जिससे मच्छर न पनप पाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:56 IST
सोनभद्र के अस्पताल में लग रही लंबी कतार, मौसम के बदलाव से बढ़ रहे मरीज #SubahSamachar